Sat. Apr 19th, 2025

पटना : केसरिया मे आगामी 10 नवम्बर को इसलाम धर्म के आखरी पैगम्बर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम की यौमे पैदाइश के अवसर परजूलूसे मुहम्मदी का इन्काद किया जाएगा।जिसको लेकर कौमी एकता फ्रंट के अध्यक्ष सह जदयू सेवादल के प्रदेश महासचिव वशील अहमद खां ने बताया कि हजरत मोहम्मद साहब जब इस दूनीया मे पैदा हुए तो वह जमाना अत्याचार, दूराचार, दूर्व्यवहार जूल्म और सितम का था।उस समय मोहम्मद साहब आगे बढ़ कर दूनीया से बूराई को खत्म किया। जूल्म और सितम को जड़ मिटाया,इंसाफ का माहौल कायम किया तथा इंसानियत को एक नई जिंदगी दी।इसलिए उनके याद में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी यौऔमे पैदाइश के मौके से जुलूसे मुहम्मदी निकाला जाएगा।और दूनिया मे अमन चैन की दूआ मांगी जाएगी।इस मौके पर दर्जनों मोमीन भाई उपस्थित थे।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *