Thu. Nov 21st, 2024

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज दिल्ली में हो रही जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए. नई दिल्ली स्थित मावलंकर हॉल में जनता दल यूनाइटेड की बैठक हुई थी जिसमें देशभर से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे. नीतीश कुमार का यह कार्यकाल 2022 तक रहेगा. नीतीश कुमार 2016 में जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे.

2016 में जब शरद यादव पार्टी अध्यक्ष पद के पद से हटे थे तब उनकी जगह नीतीश कुमार ने पार्टी संभालने की जिम्मेदारी ली थी. बिहार में 2020 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में पार्टी एक बार फिर पांव जमाने के लिए बड़े स्तर पर रणनीति तैयार कर रही है. 

नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने के बाद JDU के प्रवक्ता राजीव रंजन ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” मुख्यमंत्री @NitishKumar जी को सर्वसम्मति से जनता दल (यू) का पुनः राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ “

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *