किशनगंज. आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र विधानसभा (Andhra Pradesh and Maharashtra Assembly) में एंट्री मारने के बाद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) ने अब बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) में एंट्री मार ली है. बिहार के किशनगंज सीट पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार कमरुल होदा (Kamrul Huda) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी अनुमानों को खारिज कर दिया और बीजेपी की प्रत्याशी स्वीटी सिंह को मात दे दी है. जाहिर है यह सीमांचल (Seemanchal) की राजनीति में बड़े उलटफेर के संकेत हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 में मोदी लहर में भी AIMIM ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन किया था. उस वक्त ही ओवैसी की पार्टी ने इस बात के संकेत दे दिए थे कि वो सीमांचल की राजनीति में प्रवेश करने जा रही है और आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के बाद बिहार विधानसभा में भी बैठने जा रही है.