नई दिल्ली : केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले 9 दिनों से लगातार प्रशासन के ख़िलाफ़ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. विरोध प्रदर्शन की मुख्य वजह यूनिवर्सिटी की ओर से छात्रों को दिया गया कारण बताओ नोटिस है. यही वजह है कि छात्रों का एक समूह पिछले 9 दिनों से यूनिवर्सिटी की सेंट्रल कैंटीन पर जामिया प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहा है।
आज प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने VC ऑफिस का घेराव किया और छात्रों ने VC से मिलने की कोशिश की पर जामिया प्रशासन के गुंडों ने छात्रों के साथ मारपीट की कहा यह जा रहा है कि मारपीट करने वाले अधिकतर लड़के बाहर के थे।
मारपीट में दर्जनों छात्र घायल हो गए है जबकि 3 की हालात गंभीर बताई जा रही है। सभी का इलाज़ नज़दीक के होली फैमिली अस्पताल में चल रहा है। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि उस घटना के वक़्त जामिया के 30 से ज्यादा गार्ड मौजूद थे पर वह तमाशाई बने हुए थे।
इस घटना के बाद जामिया को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है पुलिस द्वारा छात्रों को होस्टल से बाहर नहीं आने दिया जा रहा है वहीं प्रदर्शन स्थल पर किसी नए छात्रों को जॉइन करने से रोका जा रहा है।