Tue. Oct 14th, 2025

भागलपुर : युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने खरीक उत्तरी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य गौरव राय के बड़े भाई सोनू राय की परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत NH 31सड़क पर दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की घोर निंदा करते हुए कहा कि नवगछिया पुलिस जिला में पिछले माह से लगतार हो रहे आपराधिक घटनाओं ने सुशासन की पोल खोलकर रख दिया है। हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों की अविलंब गिरफ्तारी हो और स्पीडी ट्राइल के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिले।

नवगछिया पुलिस में अपराध और अपराधी दोनो बेलगाम हो गया है। कानून का इकबाल खत्म हो चुका है।अपराधियों में शासन और प्रशासन का खौफ समाप्त हो चुका है। इसलिए दिनदहाड़े हत्या,लूट दुष्कर्म की घटनाओं को अपराधी खुलेआम अंजाम दे रहे है।

श्री यादव ने कहा कि पुलिस जिलों में एक माह के अंदर दर्जनों हत्याओं की घटना हो चुकी है। जिसे रोकने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। नीतीश सरकार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी द्वारा विधि व्यवस्था पर समीक्षा बैठक एवं डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे द्वारा पुलिस प्रशासन को कानून व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश भी खोखला और कागजी साबित हुई है। 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *