Tue. Oct 14th, 2025

नई दिल्ली। प्रदूषण से निपटने के लिए राजधानी दिल्ली में ऑड-इवन योजना के तीसरे चरण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इस बीच शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कहा कि इस बार ऑड-इवन योजना में केवल महिलाओं को छूट दी जाएगी। ऑड-इवन की तीसरा चरण 4 नवंबर से 14 नवंबर तक रहेगा।
अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पिछली बार की तरह सीएनजी के निजी वाहनों को इससे छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अकेली महिलाओं या जिस कार में सभी महिलाएं सवार हों और 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के साथ यात्रा कर रही महिलाओं को छूट दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि दोपहिया वाहनों को छूट दी जाएगी या नहीं इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है और हम विशेषज्ञों से बात कर रहे हैं।

उन्हों ने कहा चार साल में दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसी का नतीजा है कि दिल्ली में 25 फीसद प्रदूषण कम हो गया है। इससे पहले दिल्ली प्रदूषण से लड़ रही थी। इसके बाद उन्होंने ऑड-इवेन लागू किया। इससे सड़कों से आधे वाहन कम हो गए। डीजल वाहनों पर रोक लगाई, थर्मल और कोयला आधारित पावर प्लांट बंद कराए गए। इसके अलावा इंडस्ट्री को सीएनजी आधारित किया गया। इसके लिए उन्हें मुआवजा दिया गया। इससे औद्योगिक प्रदूषण में कमी आई। पहले दिल्ली में पावर कट होता था। दो साल में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया, 24 घंटे बिना कट के बिजली दी। इससे पांच लाख जनरेटर सेट बंद हुए हैं।

उन्हों अंत में कहा की मुझे इस बात की ख़ुशी है की दिल्ली में अब मुद्दे पर बात हो रही है अगर देश में मुद्दे पर बात होने लगे तो देश की हालत सुधर जाएगी और अब दिल्ली की जनता ऐसा ही कर रही है

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *