नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (AAP) छोड़ने के बाद आज अलका लांबा कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गई हैं. इसके बारे में उन्होंने अपने ट्विटर (Twitter) हैंडलर में सूचना दी है, अलका ने लिखा, ‘आज काँग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पहूँच कर दिल्ली काँग्रेस के प्रभारी श्री पी सी चाको जी, ज़िला चांदनी चौक अध्यक्ष उस्मान जी, जिला आदर्श नगर अध्यक्ष जिंदल जी व अन्य नेताओं की उपस्थिति में काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
कॉंग्रेस सदस्य बनने पर गर्व मेहसूस कर रही हूँ
आज #काँग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पहूँच कर #दिल्ली काँग्रेस के प्रभारी श्री पी सी चाको जी, ज़िला चांदनी चौक अध्यक्ष उस्मान जी, जिला आदर्श नगर अध्यक्ष जिंदल जी व अन्य नेताओं की उपस्थिति में काँग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.
कॉंग्रेस सदस्य बनने पर गर्व मेहसूस कर रही हूँ🇮🇳🙏.@INCIndia pic.twitter.com/gbuUTZqT84— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) October 12, 2019
तो वहीं कांग्रेस दिल्ली ने भी इस बात की सूचना दी है
AICC महासचिव श्री पीसी चाको के नेतृत्व में
आम आदमी पार्टी विधायक श्रीमती LambaAlka कांग्रेस में शामिल हुई।
बता दें कि अलका लांबा ने आप से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुये ट्वीट किया था कि आप को अलविदा कहने का समय आ गया है. मुझे छह साल में यहां बड़े सबक सिखाने को मिले. अलका लांबा ने पार्टी छोड़ते हपए आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी से ‘खास आदमी पार्टी’ बन गई है.ये भी पढ़ें- किसानों को राहत देने के लिए राज्य सरकार ने उठाया बड़ा कदम! लगाई इस खाद की बिक्री पर रोक