चंडीगढ़ : कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इसमें कांग्रेस ने 24 घंटें में किसानों के कर्ज को माफ करने का ऐलान किया है. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने दो हजार रुपये चूल्हा खर्च के तौर पर दिए जाएंगे.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष शैलजा कुमारी ने शुक्रवार को संकल्प पत्र जारी किया. कांग्रेस ने 24 घंटे में किसानों के कर्ज़ को माफ करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही कांग्रेस ने दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को मुफ्त बिजली और फसल बीमा की एकमुश्त किस्त देने का वादा किया.
कांग्रेस के मैनिफेस्टो ज़ारी करने के बाद स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने बड़ा हमला बोला है उन्होंने इसे खोखले वादों का पुलिंदा बता दिया वही उन्होंने घोषणा के पीछे कार्य योजना की झलक नहीं होने का भी ज़िक्र किया।
हरियाणा चुनाव में कांग्रेस का मैनिफेस्टो थके हारे और खोखले वादों का पुलिंदा है!
* एक भी घोषणा के पीछे कार्य योजना की झलक भी नहीं।
* खर्च का कोई लेखा जोखा नहीं!
* घोषणाओं के लिए आमदनी कहाँ से आएगी इसका हिसाब नहीं।मैनिफेस्टो या कि मनोरंजन! https://t.co/iK0Gk8ICeM via @aajtak
— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) October 11, 2019
योगेंद्र यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा ” हरियाणा चुनाव में कांग्रेस का मैनिफेस्टो थके हारे और खोखले वादों का पुलिंदा है!
* एक भी घोषणा के पीछे कार्य योजना की झलक भी नहीं।
* खर्च का कोई लेखा जोखा नहीं!
* घोषणाओं के लिए आमदनी कहाँ से आएगी इसका हिसाब नहीं।
मैनिफेस्टो या कि मनोरंजन!