नई दिल्ली : संत कबीरनगर जिले के पूर्व सांसद भालचंद्र यादव का गुरुग्राम के मेदांता में निधन हो गया है। वे 61 वर्ष के थे। उन्होंने मेदांता में शुक्रवार दोपहर बाद अंतिम सांस ली। वह पिछले कई महीनों से बीमार चल रहे थे। जानकारी के मुताबिक, पीलिया की वजह से उनकी हालत बृहस्पतिवार की सुबह अधिक बिगड़ गई थी। जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर के सहारे रखा गया था।
भालचंद्र यादव के निधन पर इमरान प्रतापगढ़ी ने दुख ज़ाहिर किया है। उन्होंने कहा कि वह पिछड़ो, अल्पसंख्यकों और दलितों में काफ़ी लोकप्रिय के साथ एक जुझारू नेता की छवि थी।
#संतकबीरनगर के ज़मीनी नेता #भालचंद्र यादव के निधन की ख़बर दुखद है !#पिछडों, #अल्पसंख्यकों और #दलितों में ख़ासा लोकप्रिय रहे पूर्व सांसद भालचंद्र जी की आम जन मानस में एक जुझारू नेता की छवि थी, सिर्फ एक मुलाक़ात में उन्होंने अपनी शख़्सियत से बहोत प्रभावित किया था ! pic.twitter.com/bt4dE8jC05
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) October 4, 2019
इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” #संतकबीरनगर के ज़मीनी नेता #भालचंद्र यादव के निधन की ख़बर दुखद है !
#पिछडों, #अल्पसंख्यकों और #दलितों में ख़ासा लोकप्रिय रहे पूर्व सांसद भालचंद्र जी की आम जन मानस में एक जुझारू नेता की छवि थी, सिर्फ एक मुलाक़ात में उन्होंने अपनी शख़्सियत से बहोत प्रभावित किया था !