नई दिल्ली : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर पूरा देश कृतज्ञता के साथ उन्हें याद कर रहा है। हर कोई गांधी का बखान करते नहीं थक रहा है चाहे वह सत्ता पक्ष का हो या विपक्ष का। सत्ता में बैठी पार्टी गांधी को बुरा भला कहने वालों को टिकट देती है और गांधी के हत्यारे गोड्से का सम्मान करने वालों को सांसद बनाती है वह भी आज सत्य और अहिंसा की बात कर रही है।
If Gandhiji was alive today , this very same government would have called him "anti India" & a Pakistan supporter & attacked him.
1n— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) October 2, 2019
आज गाँधी जयंती के अवसर पर तहसीन पूनावाला ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” यदि गांधीजी आज जीवित होते, तो यही सरकार उन्हें “भारत विरोधी” और पाकिस्तान समर्थक कहकर उन पर हमला करती।
2n. The political forefathers of this govt, did call Mahatma Gandhi a "Pak Supporter" & Godse/Apte murdered him for "National Interest"
— Tehseen Poonawalla Official 🇮🇳 (@tehseenp) October 2, 2019
वहीं उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए आगे लिखा ” इस सरकार के राजनीतिक पूर्वजों ने, महात्मा गांधी को “पाक समर्थक” कहा और गोडसे / आप्टे ने उनकी “राष्ट्रीय हित” के लिए हत्या कर दी।