नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में महात्मा गांधी की 150वीं जंयती पर आयोजित कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी शामिल होने पहुँची। संयुक्त राष्ट्र(UN) में समकालीन विश्व में महात्मा गांधी का प्रासंगिकता कार्यक्रम में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने कहा कि गांधी जी एक सच्चे देशभक्त, राजनेता और संत थे। उन्होंने अपना जीवन मानव जाति के लिए समर्पित कर दिया है। वह आशा की किरण थे और अंधकार में प्रकाश की तरह थे।
ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है, #UN में महात्मा गांधी जी के कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कमल-लोटस के फूल के बॉर्डर वाली साड़ी पहन कर आईं हैं !! pic.twitter.com/zom8KfzPTZ
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) September 25, 2019
इस कार्यक्रम में शेख हसीना फूलों के बॉर्डर वाली साड़ी पहन कर भाग लेने पहुँची। जिसके बाद पत्रकार दीपक चौरसिया ने ट्वीर करके कहा ” ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है, #UN में महात्मा गांधी जी के कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कमल-लोटस के फूल के बॉर्डर वाली साड़ी पहन कर आईं हैं।
पत्रकार दीपक चौरसिया की इस ट्वीट के बाद कांग्रेसी नेता पंखुड़ी पाठक भड़क गई। उन्होंने दीपक चौरसिया को नसीहत करते हुए की उतनी चाटुकारिता करें जितना आदमी झेल पाए।
उतनी ही चाटूकारिता करें जितना सामान्य व्यक्ति झेल पाए।
घर में कोई छोटा बच्चा / बच्ची है तो उनसे फूलों की जानकारी कर लें।
वह बता देंगे कि यह कमल नहीं #बांग्लादेश का राष्ट्रीय फूल ' वॉटर लिली ' है।शायद आँखों को आराम की आवश्यकता है। https://t.co/xGZ21st30Z
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) September 26, 2019
कांग्रेस की नेता पंखुड़ी पाठक ने ट्वीट करते हुए लिखा ” उतनी ही चाटूकारिता करें जितना सामान्य व्यक्ति झेल पाए।
घर में कोई छोटा बच्चा / बच्ची है तो उनसे फूलों की जानकारी कर लें। वह बता देंगे कि यह कमल नहीं #बांग्लादेश का राष्ट्रीय फूल ‘ वॉटर लिली ‘ है। शायद आँखों को आराम की आवश्यकता है।