नई दिल्ली : पूर्व गृह राज्य मंत्री और भाजपा नेता स्वामी चिन्मयानंद लगातार चर्चाओं में बने हुए है उनके ऊपर एक लॉ की छात्रा ने ब्लात्कार का आरोप लगाया था और उसके कुछ दिनों बाद ही स्वामी चिन्मयानंद की एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें वह बिना कपड़े के एक लड़की से मालिश करवा रहे है। काफी हंगामा मचने के बाद SIT ने स्वामी चिन्मयानंद ने को गिरफ्तार कर लिया पर उनके ऊपर ब्लात्कार का केस दर्ज नहीं किया गया।
आज स्वामी चिन्मयानंद पर ब्लात्कार का आरोप लगाने वाली लड़की को SIT ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता पर उसके दोस्तों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप है. इस मामले में पीडिता के तीन दोस्त संजय, विक्रम और सचिन को एसआईटी पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें मंगलवार को एसआईटी ने पीड़िता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. आज सुबह पुलिस पीड़ित छात्रा को चौक कोतवाली लेकर पहुंची. जहां से गिरफ़्तारी के बाद मेडिकल के लिए जिला अस्पताल लेकर गई है.
बता दें कि बीते 10 सितंबर को चिन्मयानंद के मालिश कराते हुए 16 वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे. उसके तुरंत बाद एक और वीडियो जारी हुआ था, जिसमें लॉ छात्रा, उसका दोस्त संजय सिंह के साथ कुछ और लोग दिखे थे. ये सभी लोग कहीं जा रहे थे और गाड़ी में आगे बैठा शख्स छात्रा और संजय सिंह को रुपए मांगने को लेकर फटकार लगा रहा था. इस वीडियो में बहुत कुछ ऐसा था, जिससे लग रहा था कि चिन्मयानंद से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने में इन्हीं लोगों का हाथ है. जांच के तहत एसआईटी को यह वीडियो भी सौंपा गया था.