देश दुनिया में अपनी शायरी में प्रतिरोध की आवाज़ उठाने वाले इमरान प्रतापगढी को 11 सितम्बर की शाम महाराष्ट्र में ‘मराठवाडा रत्न’ से सम्मानित किया गया, ये सम्मान उन्हें मराठवाडा की राजधानी कहे जाने वाले औरंगाबाद में राष्ट्रवादी कॉंग्रेस पार्टी मुखिया शरद पवार की सांसद बेटी सुप्रिया सुले के हाथों प्रदान किया गया !
सुप्रिया सुले ने कहा कि इस युवा शायर ने अपनी रचनाओं से न सिर्फ साहित्य को बढावा दिया अपितु अपनी कविता को प्रतिरोध की आवाज़ बना दिया है, जिसमें मॉब लिंचिंग का शिकार हुए पीडित परिवारों का दर्द है, जिसमें दिल्ली में गायब हुए एक छात्र नजीब का दुख है जिसमें वसुधैव कुटुम्बकम की भावना है, जिसमें सरकार की ऑंख से ऑंख मिलाकर सच कहने की हिम्मत है, एैसे युवा रचनाकार को सम्मानित करते हुए मैं स्वयं गौरवांवित हूँ ।
ज्ञात हो कि इमरान प्रतापगढी युवा शायर हैं जो सत्ता विरोध की शायरी की वजह से जाने जाते हैं, सोशल मीडिया पर जिनके लाखों फॉलोवर हैं, 2016 में सबसे कम उम्र में उत्तर प्रदेश का सबसे बडा सम्मान ‘यश भारती’ प्राप्त कर चुके हैं