नई दिल्ली : भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा केंद्र सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपए देने की घोषणा की गई है। जिसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से पूछा गया कि RBI से दिए गए रुपयों का प्रयोग सरकार कैसे करेगी तो उन्होंने कहा कि हमें नही पता सरकार इन पैसों का प्रयोग कहाँ करेगी। वित्त मंत्री होते हुए निर्मला सीतारमण का बयान ऐसा लगता है जैसे ज़िम्मेदारी से भागने वाला बयान हो ऐसे में उनपर सवाल उठना लाज़मी है।
अगर पैसों का नही पता की कैसे उपयोग होगा तो वित्त मंत्री की कुर्सी छोड़ो और चाय पकौड़े की दुकान खोल लो। #RBI को लूटा जा रहा है। #RBILooted https://t.co/7SVMROtL0g
— Dheeraj Gurjar (@dgurjarofficial) August 27, 2019
राजस्थान से कांग्रेस के विधायक धीरज गुज़्ज़र ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर बड़ा हमला बोला है और उन्होंने कहा हैं कि RBI से मिले पैसों का उपयोग अगर आपको पता नहीं है तो आप वित्त मंत्री की कुर्सी छोड़ दे। धीरज गुज़्ज़र ने ट्वीट करते हुए लिखा ” अगर पैसों का नही पता की कैसे उपयोग होगा तो वित्त मंत्री की कुर्सी छोड़ो और चाय पकौड़े की दुकान खोल लो। #RBI को लूटा जा रहा है। #RBILooted
आपको बता दें कि सोमवार को ही आरबीआई द्वारा 1.76 लाख करोड़ रुपए केंद्र को ट्रांसफर करने पर मुहर लगी थी।