पटना : बिहार में गुंडागर्दी सर चढ़ कर बोल रहा है बीते 20 अगस्त को बिहार के छपरा में पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई जिससे 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। इस घटना के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है। तेजस्वी यादव ने दारोग़ा हत्याकांड के आरोपी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फ़ोटो ट्वीट की है जो सोशल मीडिया पर काफ़ी वायरल हो रहा है।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा” मुख्यमंत्री शराब माफ़िया को अपने आवास बुलाकर मिलते है।इन्स्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के कुख्यात हत्यारों को आवास बुलाकर मिलते है। 34 मासूम लड़कियों के साथ जनबलात्कार करने वाले के बेटे के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री उसके घर जश्न मनाने जाते है। नैतिकता का तक़ाज़ा जो है।
मुख्यमंत्री शराब माफ़िया को अपने आवास बुलाकर मिलते है।
इन्स्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के कुख्यात हत्यारों को आवास बुलाकर मिलते है।
34 मासूम लड़कियों के साथ जनबलात्कार करने वाले के बेटे के जन्मदिवस पर मुख्यमंत्री उसके घर जश्न मनाने जाते है।
नैतिकता का तक़ाज़ा जो है। pic.twitter.com/Bmm0aZpGiP
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 27, 2019
तेजस्वी यादव ने जिन तस्वीरों को साझा किया है वो किसी न किसी कार्यक्रम की हैं. इन चारों तस्वीरों में नीतीश कुमार को आरोपी जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरूण और उनके पति अरूण सिंह के साथ दिखाया गया है. मीना अरूण छपरा की जिला परिषद अध्यक्ष हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं. किसी तस्वीर में वो नीतीश कुमार को बुके देते तो किसी में उनका अभिवादन करते दिख रहे हैं.