नई दिल्ली : बार बार लोकसभा से तीन तलाक़ बिल पारित करवाने वाली मोदी सरकार आखिरकार राज्यसभा से भी पास कराने में कामयाब हो गई। अब तीन तलाक़ बिल क़ानून की शक्ल ले चुका है। जिसमें तलाक़ देने वाले पर 3 साल के सज़ा का प्रावधान है।
तीन तलाक़ बिल का कई पार्टियों ने सड़क से संसद तक विरोध किया, वहीं इस बिल पर हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने तो इसपर तो लोकसभा सदन में बोलते हुए कह दिया था, गुजरात में एक हमारी भाभी भी है उनको कब इंसाफ मोदीजी देंगे’ आपको बता दें कि इस बिल को पारित होने के बाद विपक्ष और मोदी विरोधी ने सीधे पीएम मोदी पर निशाना साध रहें है। शोशल मिडिया पर इनदोनों यूजर पीएम मोदी पर दिए 2014 में यशोदा बेन का ‘NDTV’ पर दिए इंटरव्यू वायरल कर रहें है। जिसमें यशोदा बेन एनडीटीवी से बात करते हुए नजर आ रही है विडियों आप नीचे देख सकते है।
https://youtu.be/bTlHWMnY_0c
मोदी सरकार की माने तो उस बिल से मुस्लिम महिलाओं को सम्मान मिलेगा। इसके बाद विरोधियों ने मोदी को आड़े हाथों ले लिया और पूछा कि जो तीन तलाक़ दे कर पत्नी को छोड़ देगा उसे सजा होगी पर जो पत्नी को बिना तलाक़ दिए छोड़ दे क्या उसे सजा नहीं होनी चाहिए। यूजर तीन तलाक के बहाने यशोदा बैन को इंसाफ देने की बात कर रहें है। नीचें आप ट्वीटर यूजर की प्रतिक्रिया देख सकते है।
'बीबी' छोड़ने के बाद 'राजू' बन गया जेंटलमेन… https://t.co/zq2HkjfxtT
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) July 30, 2019
काश मैँ भी मुस्लिम होती तो आज मेरा पति भी जेल में होता :जशोदाबेन नरेंद्र भाई मोदी#Jasodaben #NarendraModi pic.twitter.com/eFjR3HVEu6
— Aman Yadav – अमन यादव (@amanyadavhere) August 1, 2019
बीवी को तीन बार तलाक़ बोलकर छोड़ने पर तीन साल की सजा और बिना बोले छोड़ने पर कोई सज़ा नहीं?
बहुत न इंसाफी है। क़ानून सब के लिए एक समान होना चाहिए।#TripleTalaqBill
— Prashant Kanojia (@KanojiaPJ) July 25, 2019
विडंबना देखिए जो अपनी पत्नी को छोड़ कर दूसरे पत्नी का ख्याल कर रहे हैं #jasodaben https://t.co/2Wy7QvGf8u
— GULAM RABBANI HANAFI (@gulamrabbani917) July 30, 2019