नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब भी किसी मामले को लेकर सवालों के घेरे में आते हैं तो मीडिया उनके लिए धारी तलवार बन कर सामने खड़ी हो जाती । ऐसा ही कुछ नज़ारा तब देखने को मिला जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने का ऑफ़र दिया है।
इसी बात को लेकर कुछ चाटू पत्रकार खुल कर सामने आगये अगर इन का बस चले तो ट्रम्प को सीधा गोली मार दे कुछ ऐसी ही टिप्पणी और बातों की घनघनाहट ट्विटर पर देखनो को मिला
https://twitter.com/RubikaLiyaquat/status/1153566395948384257?s=19
एबीपी न्यूज़ ऐंकर रुबिका लियाक़त ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा “झूठ बोला ट्रंप ने, उस झूठ को फ़ौरन लपका इमरान ख़ान ने और इस पर सफ़ाई देश के प्रधानमंत्री दें?
जिन्हें सफ़ाई देनी है वो तो कल से दे ही रहे हैं – White House से लेकर congressman Brad Sherman तक
कल तक भारत में जो लोग डॉनल्ड ट्रम्प को गाली देते नहीं थकते थे, अचानक रात से उनके लिए ट्रम्प राजा हरिश्चंद्र के अवतार हो गए हैं! क्यूँकि ट्रम्प सच्चे माने जाएँगे तभी मोदी को झूठा साबित किया जा सकेगा!
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) July 23, 2019
तो वहीं रोहित सरदाना ने लिखा “कल तक भारत में जो लोग डॉनल्ड ट्रम्प को गाली देते नहीं थकते थे, अचानक रात से उनके लिए ट्रम्प राजा हरिश्चंद्र के अवतार हो गए हैं! क्यूँकि ट्रम्प सच्चे माने जाएँगे तभी मोदी को झूठा साबित किया जा सकेगा!
कश्मीर पर महानुभावों के ट्वीट पढ़े।ट्रंप के बड़बोलेपन का मौक़ा हाथ लगते कश्मीर के संवेदनशील मुद्दे पर भी चुटकी शुरू।दिस ऑर दैट वाली अंग्रेज़ी!बाक़ी रही ट्रंप की बात तो सफ़ेद झूठ कहते हैं ना?बड़बोलेपन की लत उसमें मिल जाए तो इंसान ख्यालों में समस्त विश्व का आर्बिट्रेटर बन जाता है!
— Anjana Om Kashyap (@anjanaomkashyap) July 23, 2019
इस मामले पर अंजना ओम कशेयप कहाँ रुकने वाली उन्होंने ने लिखा “कश्मीर पर महानुभावों के ट्वीट पढ़े।ट्रंप के बड़बोलेपन का मौक़ा हाथ लगते कश्मीर के संवेदनशील मुद्दे पर भी चुटकी शुरू।दिस ऑर दैट वाली अंग्रेज़ी!बाक़ी रही ट्रंप की बात तो सफ़ेद झूठ कहते हैं ना?बड़बोलेपन की लत उसमें मिल जाए तो इंसान ख्यालों में समस्त विश्व का आर्बिट्रेटर बन जाता है