Sat. Oct 19th, 2024

नई दिल्ली : शाबान आज़मी इन दिनों अपने बयान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है जिसके के बाद ट्रोलर काफी अपतजनक टिप्पणिय कर रहे हैं इस को लेकर जावेद अख्तर ने एक ट्रोलर की जम कर क्लास लगा दी. दरहसल शबाना आजमी ने 6 जुलाई को इंदौर में एक जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर कोई सरकार की आलोचना करता है तो उसे राष्ट्रविरोधी कहा जाता है. जिसके बाद शबाना आजमी के इस बयान पर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है. लेकिन शबाना आजमी पीछे नहीं हटी और उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए ट्विटर पर लिखा, “मेरी एक टिप्पणी को लेकर इतना हंगामा? मुझे नहीं पता था कि मैं दक्षिणपंथियों की नजरों में इतना महत्व रखती हूं.” दीपा मेहता की फिल्म ‘वॉटर’ के लिए मेरा सिर मुंडवाने पर मेरे खिलाफ मुस्लिम चरमपंथियों ने फतवा जारी किया था जिस पर जावेद अख्तर का जवाब था चुप रहो.” शबाना के इस ट्वीट के जवाब में एक यूजर ने उनसे भारत छोड़ देने की बात कही. यूजर ने लिखा-

कश्मीर में मारकाट हो इनके दर्द नहीं होता

बंगाल में हत्याएं होती है इनके दर्द नहीं होता

दिल्ली में मंदिर तोड़ दिया गया इनके दर्द नहीं होता

लेकिन इनके रिश्तेदार #आतंकवादी मरते हैं तो इनके दर्द होता है तो कमबख्त क्यों नहीं छोड़ देते भारत को.

और फिर इसके जवाब में शबाना आजमी की जगह जावेद अख्तर (Javed Akhtar) को आगे आना पढ़ा. जावेद अख्तर ने ट्वीट का रिप्लाई करते हुए उस शख्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने लिखा- जब हमारे बाप दादा देश की आज़ादी के लिए ख़ून बहा रहे थे तो तेरे जैसों के बाप दादा अंग्रेज़ों के जूते चाट रहे थे. ग़द्दारों की औलाद तेरी क्या औक़ात है कि तू हम से हमारा देश छोड़ने को कहे.

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर शबाना आजमी को लेकर कई फर्जी तस्वीरें और खबरें वायरल होती रही हैं और हर बार उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब दिया है.

इनपुट NDTV न्यूज़

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *