रिपोर्ट : अफसर कमाल
पटना : बिहार में मदरसा बोर्ड के फौकानिया और मौलवी की परीक्षा कल से ही शुरू हो गई है । बिहार मदरसा एजुकेशन बोर्ड द्वारा आयोजित इस परीक्षा मे लाखों छात्र छात्राएँ परीक्षा दे रहे है।
लेकिन इस रिकॉर्ड तोड़ती गर्मी में चल रहे परिक्षा के दौरान भारी कुव्यवस्था देखने को मिल रही है। भीषण गर्मी ने मदरसा बोर्ड की पोल खोल कर रख दी है। परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्दों पर पीने के पानी की व्यवस्था तक नहीं है । चकिया के एक केन्द्र पर एक छात्रा ने HTV न्यूज़ से कहा कि परीक्षा केन्द्र पर उससे पानी के लिए पैसे मांगे गए।
परीक्षा के दौरान कई केन्द्रों पर पंखा और लाईट के अभाव में गर्मी से परिक्षार्थियों का बुरा हाल देखने को मिला है। भीषण गर्मी से चकिया के बाबू लाल साह बालिका उच्च विधालय में एक छात्रा बेहोश हो गई। लेकिन यहाँ लापरवाही का आलम यह था कि एक घंटे बाद उक्त छात्रा को चकिया रेफरल अस्पताल भेजा गया।