पटना : बिहार में एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) यानी चमकी बुखार का प्रकोप जारी है. अभी तक इससे 170 बच्चों की जान जा चुकी है। इससे पहले सोमवार को चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई जिसपर कोर्ट ने चिंता जताई।
लेकिन इन सब के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम करने वाली सुमन राव से मुलाकात कर रहे है।
सवाल यह उठने लगा है कि जब बिहार अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है ऐसे में सुशील मोदी का फेमिना मिस इंडिया 2019 का खिताब अपने नाम करने वाली सुमन राव से मुलाकात करना कितना उचित है? सवाल सुशील मोदी के प्राथमिकताओं पर भी उठना शुरू हो गया है।
कई दिनों से शोक में डूबे श्री @SushilModi मुज़फ़्फ़रपुर में 150 से ज़्यादा बच्चों की मौत पर मिस इंडिया के साथ गहन विचार विमर्श करते हुए! ऐसी मोहनी मुस्कान पर तो मोनालिसा भी मारे शरम के मर गयी होती। pic.twitter.com/KMifvgcfrd
— Navin Kumar (@navinjournalist) June 25, 2019
इसी बीच पत्रकार नवीन कुमार ने भी सुशील मोदी पर तंज़ कसा है उन्होंने सुशील मोदी और सुमन राव की फ़ोटो को ट्वीट करते हुए लिखा ” कई दिनों से शोक में डूबे श्री सुशील मोदी मुज़फ़्फ़रपुर में 150 से ज़्यादा बच्चों की मौत पर मिस इंडिया के साथ गहन विचार विमर्श करते हुए! ऐसी मोहनी मुस्कान पर तो मोनालिसा भी मारे शरम के मर गयी होती। “