नई दिल्ली (Khabar अड्डा) : नफ़रत में पागल वहशी भीड़ ने झारखंड में तबरेज़ अंसारी नाम के नौजवान को बेहद बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। तबरेज़ की दो महीने पहले ही शादी हुई थी। अब आप एक तरफ़ भीड़ के खूंखार चेहरे को रखिए और दूसरी तरफ़ उसकी पत्नी के रोते हुए चेहरे को। जिसके हाथों की मेहंदी अभी सूखी ही होगी। तबरेज़ की उम्र सिर्फ़ 22 साल थी और अभी उसने अपनी पत्नी के साथ सुनहरे जीवन के कई सपने देखे होंगे लेकिन वहशी भीड़ ने उसके और उसकी पत्नी के सारे सपनों को रौंद दिया।
https://twitter.com/AshrafFem/status/1143583091572666368?s=19
तबरेज़ अंसारी के मौत के बाद ट्वीटर पर एक हैश टैग #IndiaAgainstLynchTerror ट्रेंड करने लगा। उसके बाद सोशल मीडिया पर अपनी पहचान रखने वाले अशरफ हुसैन ने अखलाक से लेकर तबरेज़ तक जितने भी लोग भीड़ का शिकार हुए उसपर चुप्पी साध मौन समर्थन देने वालों पर सवाल उठाया उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” मोहसिन शेख कि लिंचिंग से शुरू हुआ सफर अखलाक, पहलु से होते हुए तबरेज़ तक पहूंच गया। लोग देखते रहे, कभी खुश हुए, कभी विकेट गिने गए और लगभग हर लिंचिंग पर खामोश रहकर शायद मौन समर्थन दिया गया, उसपर हद ये कि #IndiaAgainstLynchTerror ट्रेंड कर रहा। ढोंग मत कीजिए, खुलकर सामने आइए।”