Fri. Oct 18th, 2024

नई दिल्ली : लम्बे संघर्षों के बाद राजनीति में नया चेहरा बनकर उभरे वाईएसआर कॉंग्रेस के अध्यक्ष और आंध्रा प्रदेश के नये नवेले मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने फैसला किया है कि वो एक नही बल्कि पाँच उपमुख्यमंत्री नियुक्त करेंगे।

मुस्लिम, अनुसचित जाति, जनजाति,पिछड़ा वर्ग और कापू समुदाय से एक एक उपमुख्यमंत्री बनाये जाएंगे,अभी तक देश के किसी भी राज्य में ऐसा पहली बार होगा जब किसी राज्य में पाँच उपमुख्यमंत्री बनाये जाएँगे, रेड्डी ने जुमे के दिन पार्टी विधायकों की मीटिंग के बाद ये ऐलान किया है।
मुख्यमंत्री के कैंप ऑफिस में सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जगन ने कहा कि वह नए मंत्रियों को लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए लेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि 25 सदस्यीय मंत्रिपरिषद का शपथग्रहण शनिवार को होगा। रेड्डी के इस फैसले के बाद पार्टी के विधायक एमएम शैक ने खुशी जताई है। उन्होंने भरोसा जताया है कि जगन भारत में अब तक के सर्वश्रेष्ठ सीएम साबित होंगे।
‘ढाई साल बाद होगा कैबिनेट में बदलाव’
रेड्डी ने बताया कि वह ढाई साल बाद कैबिनेट में बदलाव करेंगे। उन्होंने विधायकों से लोगों की
समस्याओं को लेकर सावधानी से काम करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लोगों की निगाहें सरकार के प्रदर्शन पर हैं और उन्हें लोगों को वाईएसआरसीपी की सरकार और पिछली सरकार के बीच अंतर दिखाना है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *