पटना : 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजों का एलान किया जाएगा पर उससे पहले ही EVM ने भारत की राजनीति को गर्म कर रखा है। बिहार, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में स्ट्रांग रूम के बाहर ट्रक और दूसरे निजी वाहनों में EVM की बड़ी मात्रा में बरामदगी सवाल खड़े कर रही हैं।
इस पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रही राबड़ी देवी ने भी सवाल उठाए है उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि देशभर के स्ट्रोंग रूम्स के आसपास ईवीएम की बरामदगी हो रही है। ट्रकों और निजी वाहनों में ईवीएम पकड़ी जा रही है।
ये कहाँ से आ रही है,कहाँ जा रही है? कब,क्यों,कौन और किसलिए इन्हें ले जा रहा है? क्या यह पूर्व निर्धारित प्रक्रिया का हिस्सा है? चुनाव आयोग को अतिशीघ्र स्पष्ट करना चाहिए।
लेकिन इन मामलों पर अभी चुनाव आयोग की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है ऐसे में चुनाव आयोग की चुप्पी भी कई सवालों को जन्म दे रही हैं।