नई दिल्ली (Khabar अड्डा) दिल्ली के गद्दी पड़ बैठी आम आदमी पार्टी लगातार BJP पर हमलावर है कभी केजरिवाल मोदी जी पर तंज कसते नज़र आ रहे हैं तो कभी मनीष सिसोदिया BJP पर इल्ज़ाम लगा रहे हैं गोया दिल्ली में भाजपा पूरी तरह से सियासी पैंच में फंसी पड़ी है ।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने bjp पर इल्ज़ाम लगाते हुए अपने ट्विटर पर लिखा कि दिल्ली में हार के डर से घबराई बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के 7 विधायकों को ख़रीदने के लिए 10-10 करोड़ का ऑफ़र दिया है.
उन्होंने ने मोदी को आरे हाथ लेते हुए आगे लिखा कि मोदी जी आपको शोभा नहीं देता कि आप विधायक ख़रीदकर चुनाव लड़ना चाहते हैं. अरे! काम के दम पे मैदान में आइए ना.
इसी बीच पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने भाजपा प्रत्याशी गौतम गंभीर को खुली बहस की चुनौती दी है पर गंभीर इस चुनौती को स्वीकारने के बजाए भाग रहे है। इसी पर जिग्नेश मेवानी ने तंज कसते हुए कहा ये क्रिकेट नहीं सियासत है जनाब , आतशी से डिबेट की कोशिश मत करना वरना हिट-विकेट हो जाओगे