पटना (Khabar अड्डा) विपक्ष के नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री पर जबरदस्त हमला बोला है उन्होंने ने अपने ट्विटर पर लिखा
मोदी जी झूठ बोलने की फ़ैक्ट्री है। उनकी पूरी राजनीति दिखावटी, सजावटी, बनावटी और मिलावटी है। वो झूठ के निर्माता, थोक व्यापारी, वितरक और फ़ुटकर विक्रेता है।
उन्होंने ने कहा मोदी जी अपने हर रैली में एक न एक झूठ गढ़ के लाते हैं और जनता को बेवक़ूफ़ बना कर चले जाते हैं अगर वह देश के इतने ही सच्चे चौकीदार हैं तो फिर नीरव मोदी ,मेहल चोकसी देश को करोड़ों का चूना लगा कर कैसे भाग गया।
उन्होंने आगे लिखा कि अगर मोदी जी चौकीदार है तो में भी देश का थानेदार हूँ।
तेजस्वी यादव यहीं नही रुके बल्कि उन्होंने मोदी को नंबर 1 झूठा करार दे दिया
loading...