पटना : बिहार के शिवहर लोकसभा सीट पर सियासी उठापटक ज़ारी है। अब शिवहर सीट से फ़िरोज़ अहमद बसपा के टिकट से चुनाव लड़ सकते है। उर्दू अखबार तासीर की मानें तो सय्यद फैसल अली को टिकट दिए जाने के बाद राजद के पॉलिसी से नाराज़ फ़िरोज़ अहमद चुनावी मैदान में कूद रहे है। जो लोग बाहरी उम्मीदवार का विरोध कर रहे थे उनको एक नया विकल्प मिल गया है। ऐसे में शिवहर लोकसभा क्षेत्र का चुनाव दिलचस्प होता दिखाई दे रहा है।
खबर लिखे जाने तक ख़बर अड्डा की टीम ने फ़िरोज़ अहमद से संपर्क करने की कोशिश की पर उनसे संपर्क नहीं हो पाया। आपको बता दें कि फ़िरोज़ अहमद इससे पहले 2009 में इस सीट से चुनाव लड़ चुके है। ऐसे में राजद के मुस्लिम उम्मीदवार के इलावा एक क्षेत्रीये(Local) मुस्लिम उम्मीदवार के चुनाव लड़ने से राजद की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।
loading...