Fri. Oct 18th, 2024

नई दिल्ली: मंगलवार को आये पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजों में कांग्रेस बीजेपी की तुलना में आगे निकल गई. खबर लिखे जाने तक कई राज्यों में मतगणना पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है.

मौजूदा रुझानों के मुताबिक मध्यप्रदेश में कुल 230 सीटों में से बीजेपी को 104 सीटें, कांग्रेस को 117 और अन्य को 09 सीटें मिली है. राजस्थान में कुल 199 सीटों में से बीजेपी को 73 सीटें, कांग्रेस को 101 और अन्य को 25 सीटें मिली है. तो वहीं छत्तीसगढ़ में कुल 90 सीटों में से बीजेपी को 17, कांग्रेस को 64 सीटें और अन्य को 09 सीटें हासिल हुई है. इन आकड़ो के मुताबिक कांग्रेस तीनों ही राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बना सकती है.

मतगणना के खत्म होने से पहले की कांग्रेस कार्यकर्ताओं में रुझान को देखकर उत्सुकता दिखाई दे रही है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली और राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया है. तो वहीं मध्यप्रदेश में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर कार्यकर्ताओं ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *