राफेल डील मुद्दे पर विपक्ष पूरी तरह से मोदी सरकार पर हमलावर हो गया हे जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट करके मोदी सरकार पर हमला बोला अरविंद केजरीवाल ने भी बोलो मोदी सरकार पर हमला बोला वहीं दिल्ली का मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने के लिए इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 3 सवाल दाग़ डाले अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए पूछा
PM से तीन सवाल
1. आपने ये ठेका अनिल अम्बानी को ही क्यों दिलवाया? और किसी को क्यों नहीं?
2. अनिल अम्बानी ने कहा है कि उनके आपके साथ व्यक्तिगत सम्बंध हैं।क्या ये सम्बंध व्यवसायिक भी हैं?
3. राफ़ेल घोटाले का पैसा किसकी जेब में गया- आपकी, भाजपा की या किसी अन्य की?
बता दें कि राहुल ने मोदी सरकार पर जवानों की शहादत के अपमान करने का आरोप लगाया ।राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट कर मोदी सरकार व अनिल अंबानी पर संयुक्त रूप से हमला बोला उन्होंने कहा मोदी सरकार और अनिल अंबानी ने संयुक्त रूप से सुरक्षाबलों पर एक लाख तीस हजार करोड़ की सर्जिकल स्ट्राइक कर दी PM मोदी आपने जवानों की शहादत का अपमान किया, आपने भारत की आत्मा से साथ धोखा किया है ।