बेतिया : पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार बढ़ोतरी पर नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस को ओर से बुलाये ‘भारत बंद’ में बिहार में इसे महागठबंधन का पूरा समर्थन मिला. इसका असर बिहार के बेतिया में भी दिखा जहाँ बेतिया ज़िला मुख्यालय के सड़कों पर महागठबंधन के नेता इसका विरोध करते हुए दिखे। कई घंटों तक लोग सड़कों पर विरोध करते रहे जिससे आम लोगों को काफ़ी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ा।
भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इतनी बढ़ौतरी हुई है। लेकिन सत्ता में बैठे लोग चुप है जो विपक्ष में रहते हुए पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के दाम बढ़ते ही सड़कों पर आ जाया करते थे। आज इसी बढ़ी हुई कीमतों के विरोध बेतिया के जिला मुख्यालय सड़क पर देखने को मिला।
इस एक दिवसीय बन्द में अमित कुमार, इंतेख़ाब अहमद, अमित कुमार, राहुल कुमार मिश्रा, अभयानंद सिंह, मनीष कुमार, विक्की कुमार औऱ आसिफ रज़ा के साथ सैकड़ों लोग शामिल हुए।