लखनऊ: जब सत्ता का नशा सर पर चढ़ कर बोल रहा हो तब व्यक्ति किसी की गरिमा का ख्याल नहीं रखता है। ऐसा ही कुछ राम मंदिर को लेकर देखने को मिल रहा है। राम मंदिर पर बयानों का दौर अब भी जारी है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक मुकुट बिहारी वर्मा ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई है. लेकिन राम मंदिर उसकी प्राथमिकताओं में शामिल है मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट हमारा है. कैसरगंज विधानसभा सीट से विधायक वर्मा ने कहा, ”भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विकास के मुद्दे पर सत्ता में आई है. मगर राम मंदिर बनेगा क्योंकि यह हमारी प्रतिबद्धता है. मामला सुप्रीम कोर्ट में है और सुप्रीम कोर्ट हमारा है. न्यायपालिका, प्रशासन और देश के साथ-साथ राम मंदिर भी हमसे जुड़ा हुआ है.’
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि राज्यसभा में बहुमत होता तो अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक पास कराकर राम मंदिर का निर्माण प्रशस्त कर देते. फिलहाल बीजेपी के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है, इसलिए यह संभव नहीं है. मौर्य ने कहा था कि देश के करोड़ों लोग अयोध्या में राम मंदिर देखना चाहते हैं. हमारे लिए भी यह आस्था का विषय है.