पटना, Khabar अड्डा : मंजिल उन्ही को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है। पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है। आपने यह पंक्ति सुना ही होगा और इस पंक्ति को सच कर दिखाया है बिहार के मोतीहारी के रहने वाले साबिर अली ने। चम्पारण के इस क्रिकेटर को भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में जगह मिली है। चम्पारण के इतिहास में भारतिय क्रिकेट टीम के किसी वर्ग में शामिल होने वाला यह पहला खिलाड़ी है। साबिर को अंडर 19 टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चयनित किया गया है। इनके चयन से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है, बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। मोतीहारी के भवानीपुर जिरात में रहने वाले सलाहुद्दीन खान का पुत्र है साबिर।
लखनऊ में होने वाली चतुष्कोणीय श्रृंखला के लिए अंडर-19 भारत ए और अंडर-19 भारत बी टीम इस प्रकार हैं-
अंडर-19 भारत ए : पवन शाह (कप्तान), देवदत्त पडिकल, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत (विकेटकीपर), प्रब सिमरन सह (विकेटकीपर), यश राठौड़, आयुष बदौनी, नेहल वढेरा, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, अजय देव गौड़, यतिन मंगवानी , मोहित जांगड़ा, समीर चौधरी, राजेश मोहंती
अंडर-19 भारत बी : वेदांत मुरकर (कप्तान एवं विकेटकीपर), ठाकुर तिलक वर्मा, कामरान इकबाल, वामसी ृष्ण, प्रदोष रंजन पॉल, ऋषभ चौहान, सिद्धांत राणा, सयान कुमार बिस्वास (विकेटकीपर), शुभंग हेगड़े, रिजवी समीर, पंकज यादव, आकाश सिंह, अशोक संधू, आयुष सह, नीतीश रेड्डी, सबीर खान, सहिल राज और राजवर्धन हंगरगेकर।
शब्बीर खान के चयन पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल बोहरा, उपाध्यक्ष नवीन जमुआर, सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, संयुक्त सचिव सुनील कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार, विधि प्रकोष्ठ के राजेश कुमार सिंह, वरीय क्रिकेटर अशोक कुमार, डी पी त्रिपाठी, मीडिया कमेटी के संयोजक संतोष झा सहित अनेक क्रिकेटरों ने प्रशन्नता व्यक्त की और शब्बीर खान के सफलता की कामना की।