नई दिल्ली, Khabar अड्डा : आज शहीद राजगुरु कॉलेज में शहीद राजगुरु की जयंती के अवसर पर आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली लोक सभा प्रभारी आतिशी ने शहीद राजगुरु को श्रद्धा सुमन अर्पण करने के साथ ही अध्यापकों और विद्यार्थियों को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में से कोंडली के विधायक मनोज कुमार, उर्दू अकादमी के वाइस चेयरपर्सन शहपर रसूल एवं कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की चेयरपर्सन रिचा पांडे मिश्र ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
इसके साथ ही कॉलेज में उर्दू अकादमी द्वारा उर्दू लर्निंग सेंटर का उद्घाटन किया गया उर्दू अकादमी के वाइस चेयरपर्सन शहपर रसूल ने किया। इस मौके पर शहपर रसूल ने शहीद राजगुरु लाइब्रेरी को एक हज़ार उर्दू की किताबें देने की घोषणा की।
इस अवसर पर कॉलेज की छात्राओं को संबोधित करते हुए आतिशी ने कहा ‘कोई भी व्यक्ति अपने जीवन में तभी तरक्की कर पाता है जब समाज उसमें अपना योगदान दे, इस लिए ये हम सब का कर्तव्य बनता है कि जीवन में एक बेहतर मुक़ाम हासिल करने के बाद हम देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों को न भूलें। हर एक व्यक्ति अगर अपनी जिम्मेंदारी समझ कर देश और समाज के उत्थान के लिए दिल से अपनी भागीदारी देगा तो हर समाज निश्चित तौर पे तरक्की करेगा। देश का नागरिक होने के नाते अपने हिस्से की जिम्मेंदारी निभाना और इस समाज से मिले सहयोग को वापिस लौटाना ही सच्ची देशभक्ति है।’
एडहॉक टीचर्स के साथ बातचीत
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रह चुकी आतिशी ने कॉलेज के अध्यापकों से बातचीत करते समय खास कर एडहॉक टीचर्स से कहाँ कि दिल्ली सरकार उनकी सेवाएं जारी रखने के हक में है, साथ ही सभी एडहॉक टीचर्स को परमानेंट करने के पक्ष में है। इस बारे में दिल्ली सरकार ने दिल्ली यूनिवर्सिटी को अपना पक्ष रख दिया है।