नई दिल्ली, ख़बर अड्डा : वोलेंटियर ऑफ चैन आज ओखला ड्रीम कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रही है। यह आयोजन अबुल फजल के मिलि मॉडल स्कूल में शाम 3 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस कॉन्फ्रेंस को 3 अधिवेशनों में बांटा गया है प्रथम में ओखला की उपलब्धियों और भविष्य में आने वाली समस्याओं पर विचार रखा जाएगा।
दूसरे अधिवेशन जो के शाम 7 बजे से शुरू होगा और जिसमें ओखला के प्रसिद्ध व्यक्ति एवँ ओखला के लिए अपनी खिदमत देने वालों को सम्मानित किया जाएगा।
और अंत मे “परवाज़ ओखला” के नाम से मुशायरा आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता जामिया मिल्लिया इस्लामिया के उर्दू विभाग के अध्यक्ष प्रो. शहपर रसूल करेंगें। इस मुशायरे में देश के कई नामी शायरों के आने की संभावनाएं है।
loading...